-
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विजेता बनने के बाद एल्विश यादव के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ में होस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। एल्विश ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि वह इस नए शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन आपको बता दें, एल्विश से पहले भी कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को टीवी शो होस्ट करने का मौका मिल चुका है। चलिए आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जो बिग बॉस में नजर आए हैं और टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं। (Photo Source: @elvish_yadav/instagram)
-
Gautam Gulati
गौतम गुलाटी ‘बिग बॉस 8’ के विजेता रहे हैं। शो जीतने के बाद उन्होंने ‘एमटीवी बिग एफ’ और ‘मुझसे शादी करोगे’ जैसे शो होस्ट किए हैं। (Photo Source: @welcometogauthamcity/instagram) -
Prince Narula
प्रिंस नरूला ‘बिग बॉस 9’ के विजेता रहे हैं। शो जीतने के बाद उन्होंने ‘प्यार तूने क्या किया 9’ शो को होस्ट किया था। (Photo Source: @princenarula/instagram) -
Vikas Gupta
विकास गुप्ता ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। उन्होंने ‘आईफा बज़’, ‘ऐस ऑफ स्पेस 2’, ‘मुझसे शादी करोगे’ जैसे टीवी शो होस्ट किए हैं। (Photo Source: @lostboyjourney/instagram) -
Sidharth Shukla
सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बॉस 13’ के विजेता रहे हैं। शो जीतने के बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ के 16वें हफ्ते को होस्ट किया था। इससे पहले उन्होंने ‘सावधान इंडिया’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट शो’ को भी होस्ट किया था। (Photo Source: @realsidharthshukl/instagram) -
Rahul Vaidya
राहुल वैद्य साल ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। वह ‘झूम इंडिया’, ‘आजा माही वे’, ‘म्यूजिक की पाठशाला’ जैसे शो होस्ट कर चुके हैं। (Photo Source: @rahulvaidyarkv/instagram) -
Jay Bhanushali
जय भानुशाली ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’, ‘सा रे गा मा पा’, ‘सुपर डांसर’, ‘सुपरस्टार सिंगर’, ‘डीआईडी सुपर मॉम’ जैसे कई शोज को होस्ट किया है।
(Photo Source: @ijaybhanushali/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘अब सबका शॉट लेते फिरेंगे क्या..?’, जब शेफाली शाह को देख चीख पड़ा डीओपी)