-
टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाला रियलिटी शो ‘Laughter Chefs Season 2’ दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है। इस शो में कॉमिक टास्क, सेलेब्स के बीच मस्ती और किचन में होने वाली नोकझोंक ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस शो के स्टार्स एक एपिसोड के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं? डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिर, आइए जानते हैं Laughter Chefs सीजन 2 के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों के बारे में। (Photo Source: @colorstv/instagram)
-
Krushna Abhishek
कॉमेडी के बादशाह Krushna Abhishek इस शो के टॉप पेड कलाकारों में से एक हैं। उनकी एनर्जी, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और प्यार करने वाली पर्सनालिटी उन्हें दर्शकों का दिल जितने में मदद करती है। Krushna हर एपिसोड के लिए लगभग 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Bharti Singh
भारत की सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक, Bharti Singh भी इस शो की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कलाकारों में से हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bharti भी हर एपिसोड के लिए लगभग 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं, जो उन्हें Laughter Chefs 2 की टॉप कमाई करने वाली सेलेब बनाता है। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Ankita Lokhande
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस Ankita Lokhande इस शो में अपने पति Vicky Jain के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आती हैं। Ankita हर एपिसोड के लिए लगभग 3 लाख रुपये कमाती हैं और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Elvish Yadav
यूट्यूब स्टार और Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav भी इस शो के फैमिली फेवरेट हैं। उनकी तंज और युवा दर्शकों के बीच खास लोकप्रियता की वजह से Elvish हर एपिसोड के लिए लगभग 2 लाख रुपये कमाते हैं। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Rubina Dilaik
Rubina Dilaik अपनी गरिमा और ठोस राय के लिए जानी जाती हैं। उनकी शांत लेकिन प्रभावशाली मौजूदगी शो में संतुलन बनाती है। Rubina भी हर एपिसोड के लिए लगभग 2 लाख रुपये कमाती हैं। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Karan Kundra
अभिनेता और टीवी होस्ट Karan Kundra ने इस शो में वापसी की है और अब हर एपिसोड के लिए लगभग 2 लाख रुपये लेते हैं। उनका चार्म और पर्सनालिटी शो को एक स्टाइलिश टच देती है। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Aly Goni
Aly Goni की प्राकृतिक बॉन्डिंग और सहज अंदाज दर्शकों के बीच उन्हें पसंदीदा बनाता है। Aly हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये कमाते हैं। (Photo Source: @colorstv/instagram) -
Vicky Jain
टीवी सेलिब्रिटी न होने के बावजूद, Vicky Jain अपनी ह्यूमर और पत्नी Ankita के साथ केमिस्ट्री की वजह से शो में चमकते हैं। वह हर एपिसोड के लिए लगभग 1.2 लाख रुपये कमाते हैं। (Photo Source: @colorstv/instagram)
(यह भी पढ़ें: AI Photos: पैरलल यूनिवर्स में सलमान-ऐश्वर्या साथ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है AI जनरेटेड ये तस्वीरें)