-
रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का आज फिनाले है और इस शो फैंस इस दिन का बेसब्री से कर रहे हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहा यह शो आज रात 9 बजे शुरू हो जाएगा। 8 हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिसमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्व है। (Source: @JioCinema/Twitter)
-
सलमान खान के शो ने फैंस को इस बार काफी एंटरटेनमेंट दिया। फिनाले कौन जीतेगा, बिग बॉस फैंस के जहन में बस यही सवाल है। आज इनमें से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं इन फाइनलिस्ट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन। (Source: @officialjiocinema/instagram)
-
Elvish Yadav
एल्विस यादव एक यूट्यूबर है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने साल 2016 में यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया था और कुछ ही समय में वो काफी पॉपुलर हो गए। वहीं बात करें उनके एजुकेशन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की है। (Source: Elvish Yadav/Facebook) -
Abhishek Malhan
फुकरा इंसान नाम से मशहूर अभिषेक मल्हान एक गेमर और यूट्यूहर हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से अपनी बीकॉम की पढ़ाई की है।(Source: Abhishek Malhan/Facebook) -
Pooja Bhatt
हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट एक मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में खुद बताया था कि वोह 12वीं भी पास नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें इंग्लिश आने का श्रेय पारसी स्कूल को जाता है जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। (Source: Pooja Bhatt/Facebook) -
Manisha Rani
बिहार के मुंगेर में रहने वाली मनीषा रानी अपनी कॉमेडी और शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। ‘बिग बॉस’ से पहले वह डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में नजर आ चुकी हैं। बात करें उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने दरभंगा विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। (Source: Manisha Rani/Facebook) -
Bebika Dhurve
बेबिका धुर्वे एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डेंटिस्ट भी हैं। बेबिका ने टीवी सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में देविका ओबेरॉय नाम का किरदार निभाया है। बात करें उनके एजुकेशन की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ली और बेंगलुरू के राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस विश्वविद्यालय से डेंटल सर्जरी में स्नातक की डिग्री हासिल की है। (Source: Bebika Dhurve/Instagram)
(यह भी पढ़ें: लहंगा हो या पैंटसूट, हर रेड ड्रेस में ग्लैमरस लगती हैं कियारा आडवाणी)