-
Malang एक्ट्रेस एली अवराम आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी सुपर क्यूट और हॉट तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती हैं। इस बार भी एली ने अपने स्पेशल लुक वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में एली खुद में काफी बिजी नजर आ रही हैं। इनतस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें हिप्पी गर्ल कहते भी दिखे। एली की बॉडी पर ढेर सारे टैटू दिख रहे हैं। एली की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं। एली के फैंस इन फोटोज को देख कर बोल रहे हैं- यू लुकिंग सो क्यूट, तो कोई बोला की एली तुम्हारे टैटू काफी आई कैची हैं। किसी ने एली की फिटनेस की तारीफें कीं तो किसी ने उन्हें मलंग के लिए मुबारकबाद दी। देखें एक्ट्रेस की तस्वीरें:-
-
एली के कर्ली बालों को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं। उनके क्यूट फेस की भी तारीफें की जा रही हैं।
-
एली पिछली बार हार्दिक पांड्या की वजह से खबरों में आ गई थीं।
-
खबरें थीं कि एली और हार्दिक एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
-
एली अपने काम को काफी सीरियस्ली लेती हैं। ऐसे में फिल्म मलंग के लिए उन्होंने 3 दिन के अंदर बाइक चलाना सीख लिए था।
-
बता दें फिल्म मलंग में एली के अलावा, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी हैं