-
बॉलीवुड में बोल्ड सीन बेहद आम हैं। दर्शक उसे आराम से पचा भी लेते हैं। लेकिन छोटे पर्दे यानि कि टेलीविजन के दर्शक बोल्ड सीन पर असहज नजर आता हैं। ऐसा इसलिए भी होता होगा क्यों टीवी अमूमन लोग परिवार के साथ देखते हैं। हालांकि ऐसे सीन शूट करने में डायरेक्टर्स को भी खासे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एकता कपूर के शो कसम से में ऐसा ही एक सीन फिल्माया जाना था राम कपूर और प्राची देसाई के बीच। लेकिन प्राची ने साफ इनकार कर दिया। उसके बाद उस सीन को एकता कपूर ने बिना प्राची पर दबाव डाले सिर्फ लाइट और परछाईं के साथ पूरा किया। इस सीन को शूट करने में एकता को तीन दिन लग गए। ये सीन काफी चर्चा में भी रहा था। आइए डालते हैं टीवी के ऐसे ही कुछ बोल्ड सीन्स पर एक नजर।
-
नजर: सुपरनैचुरल पावर्स पर बेस्ड इस शो में नियति और हर्ष के बीच एक इंटिमेट सीन शूट हुआ। ये सीन टीवी के दर्शकों के हिसाब से काफी बोल्ड माना जा रहा है।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है: इस सीरियल के लीड एक्टर्स हैं शिवांगी जोशी और मोहसीन खान। रियल लाइफ में ये दोनों पति पत्नी हैं। शो में ये कार्तिक और नायरा की भूमिका प्ले कर रहे हैं। शो में दोनों के बीच दिखाया गया इंटिमेट सीन भी काफी चर्चा में रहा।
-
सिलसिला बदलते रिश्तों का: इस शो के इंटिमेट सीन ने लोगों से दांतों तले अंगुलिया दबवा दी थीं। दरअसल इसमें शो के लीड कैरेक्टर्स नंदिनी और कुणाल के बीच बेहद बोल्ड सीन(टीवी के हिसाब से) फिल्माया गया था।
-
नागिन 3: नागिन 3 का बाथटब सीन भी खूब चर्चा में रहा था। इस सीन में शो के लीड पात्र बेला और माहिर को बाथटब में रोमांस करते दिखाया गया था। दोनों दूध से भरे बाथटम में इंटिमेट हुए थे।