-

फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) में बोल्ड सीन बेहद आम बात है। बात सिर्फ वेब सीरीज की करें तो ऐसी कई सीरीज हैं जिनमें इंटीमेट सीन्स की भरमार है। ऐसी ही एक वेब सीरीज थी पौरुषपुर (Paurushpur)। आल्ट बालाजी (Alt Balaji) की ये सीरीज अपने बोल्ड कंटेंट के लिए चर्चा में थी।
-
पौरुषपुर में एक्ट्रेस 26 साल की अश्मिता बख्शी और 64 के अनु कपूर के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे।
-
ऐसा ही एक सीन था जिसमें अनु कपूर अश्मिता संग संभोग करने से पहले उनकी पीठ पर मोम गिराते हैं।
-
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मोम बेहद गर्म था। हालांकि मोम से स्किन ना जले उसके लिए सीन डायरेक्टर ने पहले ही तैयारी कर ली थी।
-
दरअसल सीन फिल्माने से पहले एक्ट्रेस की न्यूड पीठ को सिलिकन की परत से कवर कर दिया गया था। ताकि मोम गिरने से वह जले ना। ऐसा ही हुआ भी।
-
बता दें कि अश्मिता मूल रूप से मुंबई की ही रहने वाली हैं। 3 साल तक स्ट्रगल करने के बाद उन्हें एक्टिंग का मौका मिल पाया था।
-
फिल्मों में आने से पहले अश्मिता ने एमबीए की पढ़ाई की थी। उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बनें लेकिन उनके नसीब में कुछ और ही लिखा था।
-
बता दें कि अश्मिता गोविंदा के साथ फ्राइडे, सनी देओल संग भैयाजी सुपरहिट औऱ श्रद्धा कपूर संग हसीना पारकर में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।