-
बॉलीवुड में रीमेक गाने बनाने का चलन पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। इन दिनों रिलीज हो रही अधिकतर फिल्मों में एक-दो रीमेक गानों का होना आम बात हो गई है। यह बात भी सही है कि रीमेक गानों के जरिए ऑडियंस को लुभाना आसान रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सारे रीमेक गाने लोगों को पसंद ही आते हैं। अब तक बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे रीमेक गाने बन चुके हैं जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आए हैं। इसके साथ ही खराब रीमेक गानों की कई लोगों ने कड़ी निंदा भी की है और उन पर एक अच्छे गाने को बिगाड़ने तक का इल्जाम लगाया है। ऐसा ही इल्जाम इन दिनों फिल्म 'बागी 2' के रीमेक गाने 'एक दो तीन' पर लग रहा है। आइए, विस्तार से जानते हैं कि अब तक बॉलीवुड में कौन-कौन से रीमेक गाने बुरी तरह से फेल हो चुके हैं। (All Photos: Youtube Screenshot)
-
हिमेश रेशमिया के सुपरहिट गाने 'आशिक बनाया आपने' के रीमेक को फिल्म 'हेट स्टोरी 4' में शामिल किया गया है। इस गाने को कई लोग ऑरिजनल गाने की तुलना में बहुत ही कमजोर बता रहे हैं।
-
फिल्म 'गोलमाल अगेन' में 'इश्क' के लोकप्रिय गाने 'नींद चुराई मेरी किसने' के रीमेक को लिया गया था। यह रीमेक सॉन्ग भी ऑडियंस पर कुछ खास असर नहीं डाल पाया।
-
फिल्म 'भूल भुलैया' के गाने 'हरे कृष्णा हरे राम' का रीमेक 'कमांडो 2' में था। यह रीमेक सॉन्ग कब आया और कब चला गया, कुछ पता ही नहीं लगा।
-
हिट सॉन्ग 'ओए-ओए' का रीमेक फिल्म 'अजहर' में शामिल था। फिल्म 'त्रिदेव' के इस मशहूर सॉन्ग का रीमेक कुछ ज्यादा लुभा नहीं पाया।
-
कविता कृष्णमूर्ति का गाया गाना 'ना जाने कहां से आई है' का रीमेक फिल्म 'आई मी और मैं' में था। जॉन अब्राहम पर फिल्माया गया यह गाना कुछ खास असर नहीं डाल पाया।
-
माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया गाना 'एक दो तीन' सुपरहिट रहा है। इस गाने के रीमेक पर जैकलीन फर्नांडीस ने डांस किया है। यह गाना कई लोगों को पसंद नहीं आया है और उन्होंने इस पर एक अच्छे गाने के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
-
मशहूर सॉन्ग 'दिल क्या करे' का रीमेक फिल्म 'काबिल' में शामिल किया गया था। ऋतिक रोशन और यामी गौतम पर फिल्माया गया यह गाना भी कुछ ज्यादा नहीं चला।
-
फिल्म 'मशीन' में बेहद ही मशहूर गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' का रीमेक लिया गया था। इस रीमेक सॉन्ग को भी ज्यादा पसंद नहीं किया गया।