
बी-टाउन के सेलेब्स की बकरीद बेहद खास रही। जहां शाहरुख खान ने अपने फैन्स को अपने घर 'मन्नत' की छत से अपनी एक झलक दिखाई। वहीं सलमान खान ने भी अपने फैन्स को वीडियो के जरिए बकरीद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा संजय दत्त ने भी बकरीद को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। संजय दत्त ने इस खास दिन पर क्रीम कलर का पठानी कुर्ता पजामा पहना। वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी पीच कलर का शरारा पहना था। मान्यता ने इस खास मौके पर बच्चों को ऑफ व्हाइट कलर के कपड़े पहनाए। ईद सेलिब्रेशन की ये इनसाइड तस्वीरें हाल ही में सामने आईं। तस्वीरों में संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ अपना कीमती वक्त बिताते दिख रहे हैं। मान्यता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ एक तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें वह अपनी बेटी के साथ एक जैसे कपड़ों में पोज देती दिखी थीं। देखें संजू बाबा के घर और परिवार की ये खास तस्वीरें:- (फोटोसोर्स: मान्यता दत्त इंस्टाग्राम) 
संजय दत्त अपने पूरे परिवार के साथ (पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ फोटो में पोज देते संजय दत्त)(फोटोसोर्स: @maanayata) 
संजू बाबा फैमिली के साथ बकरीद ईद सेलिब्रेट करते हुए (फोटोसोर्स: @maanayata) 
मान्यता और संजय दत्त के बेटा और बेटी (फोटोसोर्स: @maanayata) 
बेटी के साथ एक जैसे कपड़ों में नजर आईं मान्यता दत्त (फोटोसोर्स: @maanayata) 
दोस्त और पत्नी के साथ संजय दत्त (फोटोसोर्स: @maanayata) 
मान्यता दत्त (फोटोसोर्स: @maanayata)