-
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 19 नवंबर की सुबह छापामारी की। यह छापा पोर्नोग्राफी के मामले में मारा गया था, जिसमें कुंद्रा पर आरोप लगे थे कि वे अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य प्लेटफार्मों के जरिए वितरित कर रहे थे। कुंद्रा को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वे दो महीने जेल में रहे थे। सितंबर 2021 से वो जमानत पर हैं। इस मामले में पुलिस का दावा है कि कुंद्रा और उनकी कंपनी ने न केवल इस अवैध व्यवसाय से मोटी कमाई की, बल्कि देश के कानून को भी उल्लंघन किया। हालांकि, ED के छापों का यह मामला पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सेलेब्स को इसके रडार पर रखा गया हो। चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिनके घरों और दफ्तरों पर ED ने छापे मारे हैं। (Photo Source: @theshilpashetty/instagram)
-
Nora Fatehi
सुकेश चन्द्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही को ED ने समन भेजा था। उन पर एक बड़े एक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल होने का आरोप था। यह दूसरी बार था जब नोर फतेही को इस चल रही जांच के लिए बुलाया गया था। (Photo Source: @norafatehi/instagram) -
Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर को महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ED ने समन भेजा था। आरोप था कि उन्होंने इस ऐप का प्रचार किया और उसे प्रमोट किया। इस मामले में उनके शादी के खर्चों और सेलेब्रिटी कनेक्शन पर भी जांच की गई। (Photo Source: @aliaabhatt/instagram) -
Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर के ₹200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने समन भेजा था। ED का कहना है कि उन्होंने सबूतों को छुपाने का प्रयास किया, जबकि जैकलीन ने इन आरोपों को नकारते हुए खुद को पीड़ित बताया और ED पर पक्षपाती होने का आरोप भी लगाया। (Photo Source: @jacquelienefernandez/instagram) -
Aishwarya Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन को 2004 से पनामा पेपर्स मामले में ED ने समन भेजा था। इस मामले में उनके परिवार की विदेशी लेन-देन की जांच की गई। (Photo Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram) -
Rakul Preet Singh
रकुल प्रीत सिंह को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले में ED द्वारा समन किया गया था। इस मामले में NCB ने पहले भी रिया चक्रवर्ती समेत अन्य सेलेब्स की जांच की थी, जिसमें रकुल का नाम शामिल था। यह मामला हाई-एंड ड्रग रैकेट से जुड़ा हुआ था। (Photo Source: @rakulpreet/instagram) -
Yami Gautam
यामी गौतम को FEMA (Foreign Exchange Management Act) उल्लंघन के मामले में ED ने समन किया था। उन पर ₹1.5 करोड़ का खुलासा न करने का आरोप था। यह समन महामारी के दौरान आया था, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया। (Photo Source: @yamigautam/instagram) -
Rhea Chakraborty
रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत मामले में ED द्वारा फिर से समन भेजा गया था। ED का आरोप था कि रिया ने मामले में सहयोग नहीं किया और उनके वित्तीय लेन-देन पर शक जताया गया। उनकी संपत्तियों और संबंधित कंपनियों की जांच की गई। (Photo Source: @rhea_chakraborty)
(यह भी पढ़ें: दृष्टि धामी ने 1 महीने बाद दिखाई नन्ही परी की झलक, ‘मधुबाला’ फेम एक्ट्रेस ने बताया क्या रखा है बेटी का नाम/instagram)
