-
कभी प्रियंका चोपड़ा से पहली नजर में प्यार होने की बात कबूल करने वाले पूर्व रेसलर और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन हैशिएन से शादी कर ली है। दोनों पिछले लगभग 12 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। द रॉक की वाइफ लॉरेन मशहूर अमेरिकी सिंगर हैं। 47 साल के ड्वेन जॉनसन की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने हॉलीवुड प्रोड्यूसर डैनी ग्रेशिया से शादी की थी और दोनों की दो बेटियां भी हैं।( All Photos: @therock/instagram)
-
ड्वेन जॉनसन ने अपनी शादी की खबर इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ शेयर की है। तस्वीरों में ड्वेन जॉनसन अपनी पत्नी लॉरेन संग समंदर किनारे एक खूबसूरत लोकेशन पर नजर आ रहे हैं।
-
हवाई के खूबसूरत बैकग्राउंड में ड्वेन जॉनसन लॉरेन हैशिएन को किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने 18 अगस्त को शादी की है।
-
खबरों की मानें तो ड्वेन और लॉरेन की लव स्टोरी साल 2006 में 'द गेम प्लान' के सेट से शुरू हुई थी। 12 साल से भी ज्यादा समय तक एक दूसरे को ड्ट करने के बाद आखिरकार ये कपल शादी के बंधन में बंध गया।
-
प्रियंका चोपड़ा के साथ ड्वेन जॉनसन बे वॉच में काम कर चुके हैं।
-
साल 2017 में ड्वेन ने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि प्रियंका चोपड़ा को पहली बार देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था।
