-
19 वर्षीय डच-बेल्जियन मॉडल इवाना स्मित की कुआला लुम्पुर में 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह घटनास्थल पर पूरी तरह से नेकेड पाई गई थीं। मलेशियाई मीडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वह काफी नशे में थीं।
-
द स्टार की खबर के मुताबिक कुआला लुम्पुर के डांग वांगी इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हुई और उनकी लाश 6वीं मंजिल पर पाई गई।
-
माना यह जा रहा है कि नाइट आउट करने के बाद स्मित एक कपल के साथ उस अपार्टमेंट में थीं। उनका एक दोस्त और उसकी पत्नी उस अपार्टमेंट में थे।
-
न्यूज स्ट्रेट टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना से पहले तक वह उस कपल के साथ शराब पी रही थीं।
-
मलेशिया सुपरमॉडल सर्च 2014 में स्मित सेकंड रनर अप रही थीं।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाए जाने की बात कही है। -
हालांकि पुलिस ने यह भी दरखास्त की है कि यदि किसी को इस केस से संबंधित जानकारी मिलती है तो वह पुलिस से संपर्क करे।
-
स्मित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं और उनके फेसबुक पेज पर उनके फोटोशूट की तमाम तस्वीरें उपलब्ध हैं।
-
स्मित के फेसबुक पेज पर हजारों लोग फॉलो करते हैं।
-
All Photo's Credit: Ivana Smit Facebook Page)
-