-
ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान खान ने एक फिल्म बनाई थी। फिल्म का नाम था लकी: नो टाइम फॉर लव। यह फिल्म 1 अप्रैल 2005 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से सलमान खान ने ऐश्वर्या राय की तरह ही दिखने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को लॉन्च किया था। स्नेहा को ऐश्वर्या का हमशक्ल बताया जाने लगा था। स्नेहा की ये फिल्म फ्लॉप रही और फिर आगे भी उनकी कोई बॉलीवुड फिल्म हिट नहीं हुईं। स्नेहा साउथ फिल्मों की तरफ गईं तो वहां उनके खाते में कुछ हिट फिल्में आईं। हालांकि स्नेहा उल्लाल भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है। स्नेहा अकसर ब्लैक ड्रेस में अपने फैंस को दीवाना बनाती रहता हैं। ब्लैक ड्रेस में स्नेहा काफी खूबसूरत भी लगती हैं। देखिए ब्लैक ड्रेस में स्नेहा उल्लाल की कुछ तस्वीरें( All Pics: Sneha Ullal Instagram):
-
स्नेहा के इंस्टाग्राम अकाउंट को देख कर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि ब्लैक इनका फेवरेट कलर है।
-
स्नेहा ने ब्लैक आउटफिट में ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर रखी हैं।
-
ब्लैक ड्रेस में स्नेहा काफी खूबसूरत लगती हैं।
स्नेहा उल्लाल को ब्लैक ड्रेस में देखना उनके फैंस को भी काफी पसंद है। इस बात का अंदाजा स्नेहा की तस्वीरों पर कमेंट्स को पढ़कर लगाया जा सकता है। स्नेहा उल्लाल इंस्टाग्राम पर ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती हैं। -
ब्रांड रिलेटेड फोटोशूट भी स्नेहा अकसर शेयर करती रहती हैं।
