-
कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अंजुम शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए वह अक्सर वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अंजुम इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। तस्वीरों को एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अंजुम की बिकनी तस्वीरें पसंद नहीं आई। ट्रोर्ल्स पोस्ट के कमेंट बॉक्स में भद्दे-भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं। इसके साथ ही धर्म को भी बीच में ला रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अंजुम ने कैप्शन लिखा, तुम उसे खरीद नहीं सकते क्योंकि उसका पास खुद का साथ है। स्वंतत्रता सबसे बड़ी लग्जरी है। वहीं एक अन्य तस्वीर के लिए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, मोटा न दिखने की कोशिश कर रही हूं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, यह क्या पागलपन है, तुम महिला नहीं हो, जरा अपने आप को इस तस्वीर में देखों कितनी भयानक लग रही हो, तुम मुसलमान भी नहीं हो क्योंकि एक मुस्लिम लड़की अपने धर्म का सम्मान करती है। तुम लड़की नहीं हो तुम हॉर्रिबल हो। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram)
-
एक अन्य इंस्टा हैंडल ने लिखा, रमजान में तो सिर पर दुपट्टा लेकर रखा होता था सिर्फ दिखावे के लिए औऱ उसके बाद बेशर्मों वाली हरकतें कर रही हो। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram)
-
एक यूजर लिखता है, मैम अगर आपको एक्टिंग करनी हैं और सबसे सुंदर और हॉट लगना है तो कोई दूसरा तरीका खोजें। ऐसे कॉस्ट्यूम आप पर अच्छे नहीं लगते हैं। अपने फोन पर इस तरह की तस्वीरें रखो लोगों को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर क्यों शेयर करती हो। हिंदू में और मुसलमान में बहुत फर्क होता है यह जानकर आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो और आपको और आपके इस प्रोफेशन को बिग बाय। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram)
-
वहीं एक अन्य फॉलोवर ने लिखा, पूरी बकवास लग रही हो। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram)
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, तुम मुसलमान हो, ऐसे पोज शोभा नहीं देते। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram) तस्वीर में एक्ट्रेस शॉर्ट डेनिम पैंट में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram) -
टीवी एक्ट्रेस अंजुम शेख। (फोटो सोर्स- Anjum Sheikh instagram)
