-

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के ट्रेलर को देखकर तो उनके प्रशसंकों लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होने वाली है लेकिन फिलहाल इस पर समीक्षकों से लेकर प्रशसंकों की भी मिली जुली प्रतिक्रियाएं ही आ रही हैं। (फोटोःबॉलीवुड हंगामा)
-
बात अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन की करें तो वहां भी फिल्म कुछ खास धमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म की रिलीजिंग से पहले दर्शकों को अजय देवगन से काफी उम्मीदें थी, लेकिन दृश्यम के जरिए वह लोगों के दिलों में असर नहीं छोड़ पाए, जैसी कि उन्हें आस थी। (फोटोःबॉलीवुड हंगामा)
-
31 जुलाई को भारत की 2365 स्क्रीन्स में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन इस साल की रिलीज हई सुबह के शो में हॉल बमुश्किल 20 से 30 फीसदी ही लोग सिनेमाओं में नजर आए। (फोटोःबॉलीवुड हंगामा)
-
ऐसे में दृश्यम इसी साल रिलीज हुई फिल्म पीकू, हमारी अधूरी कहानी, बजरंगी भाईजान और बाहूबली, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, एबीसीडी-2, गब्बर इज बैक, के मुकाबले पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कम असरदार रही। पहले दिन फिल्म ने महज 50 लाख ही का बिजनेस किया। (फोटोःबॉलीवुड हंगामा)
-
लेकिन वहीं कुछ फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को हाल ही बजरंगी भाईजान और बाहूबली से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। निशिकांत कामत की ओर से निर्देशित की गई फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, श्रेया शरण और इशिता दत्ता अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। (फोटोःबॉलीवुड हंगामा)