-
साल 2015 में रिलीज हुई क्राइम/मिस्ट्री/ड्रामा फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली अदाकारा श्रिया सरन हाल ही में इंडोनेशिया में थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकिनी में और समंदर के भीतर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें उन्हें फॉलो करने वाले फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। (Image Source: Instagram)
-
तस्वीरों को फोटो शेयरिंग साइट पर अपलोड करते हुए श्रिया ने लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह कर लिया। (Image Source: Instagram)
-
इन तस्वीरों को समुद्र के भीतर क्लिक किया गया है और इन्हें फोटोग्राफर अनुप ने क्लिक किया है। (Image Source: Instagram)
-
तस्वीरों के कैप्शन में श्रिया ने लिखा है कि शुक्रिया अनुप तुम सबसे कूल अंडरवॉटर फोटोग्राफर हो। (Image Source: Instagram)
-
श्रिया ने समंदर में जहाज के डेक पर बैठ कर भी तस्वीरें खिंचवाई हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। (Image Source: Instagram)
-
तस्वीरों के कैप्शन में श्रिया ने अनुज की बेहिसाब तारीफ की है और उसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर बताया है। (Image Source: Instagram)
-
श्रिया ने साउथ की फिल्म 'संतोषम' (2002), 'टैगोर' (2003), 'शिवाजी: द बॉस' (2007) 'कंदस्वामी' (2009) में काम किया हैं।
-
श्रिया बॉलीवुड फिल्म 'मिशन इस्तांबुल' (2008) और ' दृश्यम' (2015) में भी काम कर चुकी हैं।
-