-
बॉलिवुड के 'सिंघम' अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृश्यम' बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म के प्रोमो ने पहले ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब साबित हो चुका है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हमेशा अपने एक्शन के लिए जानने वाले अजय देवगन काफी लंबे समय बाद बिना एक्शन वाली फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में अजय का किरदार बेहद साधारण व्यक्ति का है जो मुसीबत में फंसे परिवार को बचाता है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अजय देवगन फिल्म में चौथी फेल मध्यम वर्गीय मराठी युवक विजय सालगॉंवकर का किरदार निभा रहे हैं जो एक केबल ऑपरेटर है। अजय देवगन की पत्नी 'नन्दिनी' का किरदार अभिनेत्री श्रिया सरन ने निभाया है, वहीं फिल्म में अहम भूमिका है आई जी मीरा देशमुख की जिसे अभिनेत्री तब्बू ने निभाया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म की खासियत ये है कि मलयालम में बनी इस फिल्म को जब भी दूसरी भाषा में बनाया गया, हर बार बॉक्स आफिस पर इसने ज्यादा कमाई की है। अजय देवगन से पहले इस फिल्म के लीड किरदार को साउथ के दो सुपरस्टार्स मोहन लाल और कमल हसन निभा चुके हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पहली बार मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल और मीना के साथ बनी यही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
काफी लंबे समय बाद अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। यह दोनों दमदार कलाकार हैं और साथ में कई हिट फिल्में दे चुके हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी अनोखी कहानी जो आपको हर पल यह सोचने पर विवश कर देगी कि अब क्या होगा? (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
