-
आयुष्मान खुराना और नुशरत भरूचा स्टारर ड्रीम गर्ल कल रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी थी। स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची। आयुष्मान खुराना जहां अपने परिवार के साथ दिखे तो वहीं नुशरत भरूचा अकेले स्क्रीनिंग में पहुंचीं। स्क्रीनिंग पर नुशरत काफी स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने ऑफ वाइट ड्रेस कैरी किया था। आयुष्मान खुराना भी व्हाइट टीशर्ट और जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। स्क्रीनिंग में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, शशांक खेतान, सुरवीन चावला समेत तमाम सितारों ने आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा के साथ फिल्म देखी। देखें तस्वीरें।
-
आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा और बेटे विराजवीर के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे।
-
नुशरत भरूचा फिल्म में आयुष्मान के लेडी लव के किरदार में हैं।
-
आयुष्मान और नुशरत भरूचा के साथ मनजोत भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
-
अपने भाई को सपोर्ट करने अपारशक्ति खुराना भी स्क्रीनिंग में पहुंचे।
-
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख चिकन के कुर्ते में कमाल लग रही थीं।
-
सान्या मल्होत्रा भी अपने दोस्त आयुष्मान की फिल्म देखने पहुंची थीं।
-
सुरवीन चावला डेनिम की ड्रेस में काफी कूल नजर आईं।
-
एक्टर गौतम गुलाटी।
-
शरद केलकर भी स्क्रीनिंग में पहुंचे।
-
डायरेक्टर शशांक खेतान ने अपनी पत्नी के साथ स्क्रीनिंग में शिरकत की।
-
स्क्रीनिंग देखने पहुंचे स्टार्स फोटोशूट कराते हुए।
