-
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी का आज 16 अक्टूबर को 68 वां जन्मदिन है। अपनी एक्टिंग के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा में काफी योगदान दिया है। फिलहाल वो भाजपा की मथुरा से सांसद हैं। हेमा की निजी जिंदगी ने हमेशा सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उनकी निजी, राजनीतिक और सामाजिक जिंदगी हमेशा सुर्खियां बनती रही है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं। (Image Source: Agency)
-
फिल्मों में काम करने के शौक की वजह से उन्होंने 10वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। हालांकि 2012 में उन्हें राजस्थान, उदयपुर की सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा था। (Image Source: Agency)
-
1964 में तमिल के निर्देशक सीवी श्रीधर ने उन्हें अपनी फिल्म पांडवा वनवासम में 'स्टार मैटिरीयल' ना होना कहकर रोल देने से मना कर दिया था। इस रोल को बाद में जयललिता ने निभाया। (Image Source: Agency)
-
1968 में राजकपूर के साथ उन्होंने सपनों के सौदागर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया लेकिन इसके बाद उन्हें देवानंद और धर्मेंद्र के साथ जॉनी मेरा नाम और तुम हसीन मैं जवान फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। (Image Source: Agency)
-
1972 में अपनी फिल्म सीता और गीता के लिए उन्हें फिल्मफेयर का पहला अवॉर्ड मिला था। सिनेमा में दिए उनके योगदान के लिए हेमा को 2000 में लाइफटाइम अचीवमेंट के साथ ही पद्म भूषण सम्मान मिला था। (Image Source: Agency)
-
जानवरों के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की वजह से उन्हें 2011 में पेटा पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया था। (Image Source: Agency)
-
1971-1975 के बीच हेमा सबसे ज्यादा फीस लेने वाली चौथी एक्ट्रेस थीं। 1976-1980 के बीच वो जीनत अमान के साथ दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं। (Image Source: Agency)
-
हेमा मालिनी उन चुनिंदा एक्ट्रेससिस में शुमार हैं जिन्होंने ट्रेंड सेट किया हो। दरअसल पर्दे पर बैल बॉटम जींस पहनने वाली वो कुछ चुनिंदा एक्ट्रेसिस में शामिल थीं। (Image Source: Agency)
-
शोले के एक सीन में जहां धर्मेंद्र बसंती को गोली चलाना सिखाते हैं, उसमें धर्मेंद्र जानबूझकर गलतियां कर रहे थे। ताकि उन्हें हेमा के पास रहने के लिए और समय मिल सके। तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने 40 फिल्में साथ में की। (Image Source: Agency)

धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। इसी वजह से हेमा और धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म को अपना लिया था। जिसके बाद हेमा का नाम आएशा बी आर चक्रवर्ती और धर्मेंद्र का नाम दिलवर खान रखा गया। हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी से केवल 6 साल बड़ी हैं। (Image Source: Agency) -
वो बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने राजकपूर के सभी भाईयों के साथ भी काम किया है। (Image Source: Agency)
-
-
शाहरुख खान हेमा मालिनी का बॉलीवुड को दिया तोहफा हैं। 1992 में किंग खान को फौजी सिरीयल में देखने के बाद उन्होंने अपनी डायरेक्टर के तौर पर बनी पहली फिल्म दिल आशना है में काम दिया था। (Image Source: Agency)