-
'प्यार का पंचनामा' फिल्म से लोगों के नोटिस में आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल नुशरत अपनी फिल्म ड्रीमगर्ल की सक्सेस के बाद मिनी वैकेशन पर थाइलैंड गई थीं। यहां उनकी दोस्त की बैचलरेट पार्टी थी। थाईलैंड में नुशरत ने पूल में फोटोशूट कराया जो वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट में वह स्टायलिश बिकिनी में पोज देती नजर आईं। उनके फैंस को नुशरत का ये फोटशूट पसंद आ रहा है। फैंस उन्हें हॉटनेस की मल्लिका तक करार दे रहे हैं। (All Pics: Nushrat Bharucha Instagram)
-
इस फोटोशूट में नुशरत भरूचा अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
-
पूल किनारे नुशरत भरूचा का ये फोटोशूट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
-
नुशरत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 21 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
-
नुशरत आए दिन इंस्टा पर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
-
नुशरत हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में दिखी थीं।
-
ड्रीमगर्ल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।
-
नीचे देखें नुशरत भरूचा की कुछ पुरानी तस्वीरें जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं।
-
नुशरत भरूचा: नुशरत ने मुंबई के चंदन सिनेमा में अपनी पहली फिल्म देखी थी। फिल्म थी रंगीला। रंगीला देख वो इतनी खुश हुई थीं कि उन्होंने इसे दोबारा देखने का मन बना लिया था।(Photo: @nushratbharucha/Instagram)
-
प्यार का पंचनामा से लोगों के बीच पॉपुलर हुईं नुशरत भरूचा को एक ऑस्कर विनिंग फिल्म के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म का नाम था स्लमडॉग मिलेनियर।
-
फिर से लव रंजन उनके संकट मोचक बने और सोनू के टीटू की स्वीटी में लीड रोल दिया। ये फिल्म भी सुपरहिट रही। फिल्म से लोग नुशरत भरूचा को उनके नाम से जानने लगे।
-
नुशरत भरूचा आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हिट फिल्मों की हैट्रिक के बाद वो एक बार फिर से अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं। फिल्म का नाम है ड्रीम गर्ल और इस फिल्म में उनके को-एक्टर हैं आयुष्मान खुराना। फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म के सुपरहिट होने की प्रबल संभावनाएं हैं। हालांकि आज जिस मुकाम पर नुशरत हैं उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से वो लगभग टूट चुकी थीं। आइए डालते हैं उनके फिल्मी करियर पर एक नजर। (All Pics: Nushrat Bharucha Instagram)
