-
प्यार का पंचनामा फिल्म से मशहूर हुईं नुशरत भरूचा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल जबरदस्त हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री भी मार ली है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। अब नुशरत अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। दरअसल नुशरत भरूचा ने बताया है कि वो रणबीर कपूर को तौलिये में देखना चाहती हैं। नुशरत ने ये बात आलिया भट्ट के सामने ही कबूल की है।
-
दरअसल IIFA 2019 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना नुशरत भरूचा से पूछते हैं कि वो किस फिल्म स्टार को बिग बॉस हाउस में देखना चाहेंगी?
-
आयुष्मान खुराना के सवाल के जवाब में नुशरत कहती हैं कि वह रणबीर कपूर को इस रियालिटी शो में तौलिये में देखना चाहती हैं।
-
नुशरत भरूचा की इस ख्वाहिश को वहीं बैठीं आलिया भट्ट भी सुन रही थीं।
-
नुशरत ने आलिया भट्ट की ओर देखते हुए सॉरी भी कहा।
-
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की खबर इन दिनों लाइमलाइट में है।
-
नुशरत की बात करें तो इन दिनों उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद उनके पास अच्छी-अच्छी फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं।
-
फिल्मों के अलावा नुशरत सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।