-
'पंचनामा गर्ल' के नाम से मशहूर नुशरत भरूचा फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नुशरत ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। फैंस सुपर हॉट और सुपर सेक्सी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। इन तस्वीरों को चंद घंटों में ही लगभग 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। देखें तस्वीरें(All Pics: Nushrat Bharucha Instagram):
-
नुशरत भरूचा ने पिंक और ब्लैक कलर के गाउन में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
-
गाउन का डिजाइन नुशरत के कर्व्स को हाइलाइट कर रहा है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
-
नुशरत का गाउन उनके फिगर पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है।
-
नुशरत के इस गाउन का फॉल बहुत शानदार था जो इसे सिल्की फॉल जैसा लुक दे रहा है।
-
हाल ही में नुशरत की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है।
-
इन दिनों नुशरत फिल्म 'तुर्रम खान' और 'हुड़दंग' की शूटिंग कर रही हैं। ये दोनों फिल्में साल 2020 में रिलीज होंगी।