-
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ये साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। एक बार फिर इस फिल्म के जरिए आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ये साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। एक बार फिर इस फिल्म के जरिए आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान ने सिर्फ पूजा नाम की लड़की बनकर केवल अपनी आवाज ही सुनाई थी। वहीं दूसरे पार्ट में वो खुद लड़की के अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें है। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
बता दें, आयुष्मान हमेशा लीग से हटकर फिल्में करते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत विक्की डोनर फिल्म से की थी। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
आयुष्मान ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। उन्होंने शनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड से लेकर तमाम पुरस्कार जीते हैं और बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले आयुष्मान आज अपनी मेहनत के दम पर लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष्मान ने ‘ड्रीम गर्ल 1’ के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। मगर कोरोना के बाद उन्होंने अपनी फीस में कटौती की है और ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए 15 करोड़ ही चार्ज किए हैं। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
आयुष्मान की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में हैं, लेकिन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ वह एक अच्छे सिंगर भी हैं। एक्टिंग और सिंगिंग के साथ-साथ वह टीवी होस्टिंग, एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
एक्टर मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर में किराए पर रहते हैं। 7 बेडरूम वाले इस खूबसूरत घर के लिए वह 5.25 लाख रुपये मासिक रेंट देते हैं। हालांकि, मुंबई और चंडीगढ़ में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी के भी अयुष्मान खुराना मालिक हैं। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
आयुष्मान रॉयल और लग्जरी गाड़ियों का भी बहुत शौक रखते हैं। उनके कार कलेक्शन में ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार, मर्सडिज बेंज-एस क्लास समेत कई गाड़िया हैं। (Source: @ayushmannk/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की आज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव और अनु कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। (Source: @ayushmannk/instagram)
(यह भी पढ़ें: कुछ अलग करना चाहते थे करण जौहर, जया बच्चन को दिया जानबूझकर नेगेटिव रोल)
