-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इससे पहले भी एक्ट्रेस को व्हाइट ड्रेस में देखा जा चुका है। उनके वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक व्हाइट ड्रेस हैं, जिनमें इंडियन और वेस्टर्न हर स्टाइल के कपड़े हैं। आइए देखते हैं अनन्या के पास कौन सी व्हाइट ड्रेस है और वह उसमें कैसी लगती हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
सफेद रंग के मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
सफेद कलर के इस शरारा सूट में अनन्या काफी प्यारी लग रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
व्हाइट कलर के इस वन पीस ड्रेस में अनन्या पांडे का लुक काफी स्टालिश लग रहा है। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
व्हाइट कलर के इस सिक्वेंसिंग साड़ी में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
इस तस्वीर में अनन्या ने व्हाइट कलर का कोर्सेट क्रॉप टॉप और सफेद जींस पहनी हुई है। इस तस्वीर में वो काफी हॉट लग रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
व्हाइट साइड स्प्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
व्हाइट कलर के लहंगे में अनन्या का देसी लुक भी काफी बोल्ड लग रहा है। (Source: @ananyapanday/instagram)
(यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में सामंथा रुथ प्रभु ने दिखाया देसी अवतार, ब्लैक साड़ी में दिखीं ग्लैमरस)
