-

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्मों के अलावा अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अलग-अलग लुक में फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लू क्रॉप टॉप और बैगी पैंट्स। वहीं पैरों में उन्होंने व्हाइट कलर के शूज पहने हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
डिस्ट्रेस्ड डेनिम कोर्सेट टॉप और हाई वेस्ट वाइड लेग जींस पैंट में एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
हेयरस्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप किया है। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
इस ड्रेस को अनन्या ने बीती रात फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पहना था। इस दौरान उनके को-एक्टर आयुष्मान खुराना भी उनके साथ नजर आए। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
बता दें, अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। अनन्या और आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (Source: @varindertchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘Dream Girl’ बन फैंस का दिल चुरा रहे आयुष्मान खुराना, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक)