-
टीवी की स्टार अदाकाराओं में से एक डोनल बिष्ट अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। (Photo: Donal Bisht/Insta) फेस्टिव आउटफिट में दिखना है सबसे अलग तो ट्राई करें अवनीत कौर का लेटेस्ट लुक
-
अदाकारा वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं। (Photo: Donal Bisht/Insta)
-
डोनल बिष्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें फैंस के बीच साझा की है। (Photo: Donal Bisht/Insta)
-
इन तस्वीरों में अभिनेत्री का एक से बढ़कर एक कातिलाना लुक देखने को मिल रहा है। (Photo: Donal Bisht/Insta) कैजुअल आउटफिट में काफी कूल लगीं अनन्या पांडे, कैसा लगा एक्ट्रेस का ये लुक
-
टीवी स्टार हाल ही में फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 में काफी स्टाइलिश बनकर पहुंचीं। (Photo: Donal Bisht/Insta)
-
इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए डोनल बिष्ट ने गोल्डन कलर का गाउन पहना था जिसमें वो किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। (Photo: Donal Bisht/Insta)
-
इस गोल्डन गाउन में अदाकारा अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करी नजर आईं। (Photo: Donal Bisht/Insta)
-
खुली जुल्फें, स्टाइलिश झुमके, ग्लैम मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक से अपने लुक कंप्लीट किया है। (Photo: Donal Bisht/Insta)
-
इस आउटफिट में डोनल बिष्ट का बेहद ही सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है। उनकी इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। (Photo: Donal Bisht/Insta) रील नहीं रियल लाइफ में भी हीरो हैं रणदीप हुड्डा, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे पंजाब
