-

तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्दे की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। (image: tejasswiprakash)
-
अपने काम के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं। (image: tejasswiprakash)
-
जब तेजस्वी से उनका नाम पूछा जाता है तो तेजस्वी प्रकाश वही कहते हैं। (image: tejasswiprakash)
-
दर्शक हमेशा पूछते हैं कि तेजस्वी का सरनेम क्या है। (image: tejasswiprakash)
-
अब तेजस्वी ने खुद इस बात का खुलासा किया है और अपना सरनेम बताया है। (image: tejasswiprakash)
-
हिंदी सीरियल की दुनिया में मुकाम हासिल करने वाली तेजस्वी ने कुछ महीने पहले फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ से मराठी सिनेमा में कदम रखा था। (image: tejasswiprakash)
-
अब वह रोहित शेट्टी की पहली मराठी फिल्म ‘स्कूल कॉलेज एंड लाइफ’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। (image: tejasswiprakash)
-
पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की टीम काफी प्रमोशन करती नजर आ रही है. इस मौके पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि उनका सरनेम क्या है। (image: tejasswiprakash)
-
‘लोकमत’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हर कोई यह सवाल पूछ रहा है। कि मेरा सलनेम क्या है। क्योंकि मैं तेजस्वी प्रकाश नाम बताती हूं” (image: tejasswiprakash)
-
“हर कोई सोचता है कि मैं दक्षिण भारतीय हूं और प्रकाश मेरा अंतिम नाम है।” (image: tejasswiprakash)
-
“लेकिन मेरा अंतिम नाम वायंगणकर है।” (image: tejasswiprakash)
-
उनके बगल में बैठे रोहित शेट्टी भी उनकी बातें सुनकर हैरान रह गए. क्योंकि उन्हें भी अब तक तेजस्वी का सरनेम नहीं पता था. (image: tejasswiprakash)