-
इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग को होस्ट करने वाली मॉडल एक्ट्रेस पेया जन्नतुल काफी चर्चा में हैं। वह इस क्रिकेट इवेंट के पांचवे सीजन से बतौर एकंर जुड़ी हैं, जिसके बाद से क्रिकेट फैन इस खूबसूरत चेहरे के दीवाने होते नजर आ रहे हैं। जहां क्रिकेट फैन्स पेया के दीवाने हो रहे हैं वहीं पेया इस इवेंट को होस्ट करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक है। बेहतरीन फिजीक वाली पेया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। पेया की हर तस्वीर पर हजारों की संख्या में लाईक्स और कमेंट मिलते हैं। आज हम आपको बताएंगे इस हसीना से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।
-
पेया जन्नतुल का जन्म 14 अक्टूबर 1991 में बांग्लादेश के खुलना में हुआ था। वह बचपन से एक वकील बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई भी की।
-
खूबसूरत पेया जन्नतुल ने साल 2007 में मिस बांग्लादेश का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। पेया इसके अलावा भी कई ब्यूटी इवेंट्स को जीत चुकी हैं।
-
पेया ने 2013 में 19 देशों की लड़कियों को मात देते हुए मिस इंडियन प्रिंसेस इंटरनेशनल का ताज पहना था। पेया फेमस वोग मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं।
-
पेया काफी समय तक थिएटर नाटकों से भी जुड़ी रही हैं। उन्होंने 'टू बी और नॉट टू बी' और 'प्रोजापित्र शुख दुख्खो' में भी काम किया। उन्होंने 2012 में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने 'चोराबलि' (Chorabali) फिल्मी दुनिया में कदम रखा। पेया 'गैंग्स्टर रिटर्न्स' और 'स्टोरी ऑफ समारा' में भी काम कर चुकी हैं।
-
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि पेया बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फैन हैं। वह उन्हीं को फॉलो करना चाहती हैं। पेया का कहना है कि वह भी दीपिका की तरह इंटरनेशनल लैवल पर अपने करियर को पहुंचाना चाहती हैं।
पेया एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं। वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर 'वी फाउंडेशन' नाम के एक चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन को चलाती हैं। ये जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए बनाया गया है।