-

Divyendu Sharma Love Story: बॉलीवुड और ओटीटी (OTT) के चर्चित एक्टर दिव्येंदु शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिव्येंदु ने कई बेहतरीन फिल्मों ओर वेब सीरीज (Web Series) में अपने अभिनय से लोगों के दिल जीते हैं। 18 जून 1983 को जन्मे दिव्येंदु 39 साल के हो गए हैं। आइए जानते हैं कैसी है उनकी लव लाइफ:
-
दिव्येंदु शर्मा रियल लाइफ में मैरिड हैं। उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा शर्मा है। दोनों ने साल 2019 में शादी रचाई थी।
-
दिव्येंदु और आकांक्षा की मुलाकात दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में हुई थी। दोनों साथ में ग्रेजुएशन करते थे।
-
साथ पढ़ाई के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। दोस्ती में दिव्येंदु आकांक्षा को दिल दे बैठे लेकिन अपने दिल की बात नहीं कह पाए थे।
-
करीब 7 साल तक दोस्त रहने के बाद दिव्येंदु ने एक दिन अपने दिल की बात आकांक्षा से कह डाली। आकांक्षा ने भी उनके इजहार को कबूला और शादी के लिए हामी भर दी। -
दिव्येंदु अकसर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आकांक्षा देखने में काफी खूबसूरत हैं और किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं।
-
काम की बात करें तो दिव्येंदु इन दिनों सोनी लिव की वेब सीरीज सॉल्ट सिटी में नजर आ रहे हैं। चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी वह नजर आने वाले हैं।
-
Photos: Divyendu Sharma Instagram