-

छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' की ईशिता जिनका असली नाम दिव्यांका त्रिपाठी के लाइफ से गायब हो गई है मोहब्बत। नहीं समझे आप, दरअसल दिव्यांका और उनके प्रेमी शरद मल्होत्रा ने अपना 7 साल का रिलेशनशिप तोड़ दिया है। अब यह दोनों साथ नहीं है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इन दोनों की साथ में आई टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' काफी लोकप्रिय हुई थी। (फोटो: फाइल)
-
दिव्यांका और शरद के ब्रेकअप की ख़बर खुद दोनों ने ही दिया है। दोनों ने जॉइंड स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है कि 'इस रिश्ते को खत्म करना हमारा आपसी फैसला है। हमारा सफर बहुत खूबसूरत रहा और वो खूबसूरत यादें हमें सौहार्द के साथ अलग होने में मदद कर रही हैं।' (फोटो: फाइल)
-
ये हैं मोहब्बतें: टीवी चैनल स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें की अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी।
-
इन दिनों जहां दिव्यांका सुपरहिट सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में लीड रोल में हैं तो वहीं शरद टीवी शो 'महाराणा प्रताप' में नज़र आ रहे हैं। (एक्सप्रेस फोटो)