-
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘यारियां 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म का वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं। (Source: @divyakhoslakumar/instagram)
-
दिव्या अपनी ब्यूटी ड्रेसिंग सेंस और फैशनेबल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ELLE ब्यूटी अवार्ड्स में रेड कलर का थाई-हाई स्लिट गाउन पहनकर जलवा बिखेरा। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
इस ऑफ शोल्डर डीप नेक गाउन में उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा है। ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया हुआ है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
एक्ट्रेस ने होंठों पर गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी है। उन्होंने अपने आउटफिट से मैच करते हुए स्ट्रैपी हील्स पहनी है और अपने बालों का बन बनाया हुआ है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
बता दें, दिव्या ने फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह फिल्म ‘सत्यमेव जयते-2’ में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @divyakhoslakumar/instagram)
-
फिल्मों के अलावा दिव्या कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘याद पिया की आने लगी’, ‘तेरी आंखों में’, ‘बेशरम बेवफा’ और ‘डिजाइनर’ जैसे फेमस गाने शामिल हैं। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
दिव्या एक्ट्रेस होने के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने ‘यारियां’ और ‘सनम रे’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। (Source: @varindertchawla/instagram)
-
फिल्म ‘यारियां 2’ की बात करें तो इस फिल्म में वह न सिर्फ एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी बल्कि इस फिल्म के जरिए वह सात साल बाद बतौर निर्देश भी वापसी कर रही हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। (Source: @divyakhoslakumar/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्ट्रेपलेस गाउन में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बिखेरा जलवा, फिगर देख फैंस कर रहे तारीफ)