-

Divya Dutta Birthday: 46 साल की एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। अपने छोटे-छोटे किरदारों से वह फिल्म में जान डाल देती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। (Source: @divyadutta25/instagram)
-
बचपन से लेकर बड़े होने तक दिव्या ने अपनी लाइफ में बहुत दुख देखा है। जब वह 7 साल की थी तभी एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद उनकी मां ने ही उनका पालन-पोषण किया था। (Source: @divyadutta25/instagram)
-
वहीं उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका दिल किसी के लिए धड़कने लगा। उस शख्स से उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन किसी वजह से उनके बीच दूरियां आ गईं और सगाई टूट गई। (Source: @divyadutta25/instagram)
-
सगाई टूटने के बाद एक्ट्रेस का दिल पूरी तरह टूट गया और उनका प्यार से भरोसा उठ गया। यही वजह है कि कई फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या आज भी सिंगल हैं। (Source: @divyadutta25/instagram)
-
दिव्या को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वह अपने सपने को पूरा करने के लिए 17 साल की उम्र में मुंबई आ गईं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी टीवी विज्ञापनों से की थी। (Source: @divyadutta25/instagram)
-
साल 1994 में उन्होंने फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म ‘वीरगति’ में उन्होंने सलमान खान की बहन संध्या का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। (Source: @divyadutta25/instagram)
-
दिव्या हिंदी फिल्मों के अलावा अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। टीवी और फिल्मों के अलावा वो वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ और ‘होस्टेजस’ में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @divyadutta25/instagram)