-
टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी या किसी और वजह से अपने करियर से पूरी तरह ब्रेक ले लिया है। इनमें से कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ पर फोकस करना जरूरी समझा और लाइमलाइट से दूरी बना ली। चलिए जानते हैं ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपने करियर से ब्रेक ले लिया और फैमिली पर फोकस कर रही हैं।
-
Disha Vakani
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानी दिशा वकानी ने अपने शानदार एक्टिंग की बदौलत घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई थी। प्रेग्नेंसी के बाद दिशा ने साल 2017 में इस शो से ब्रेक लिया था। इसके बाद दिशा का शो से लिया गया ये ‘ब्रेक’ फिर कभी खत्म नहीं हुआ। दिशा तकरीबन तीन साल से शो में नजर नहीं आ रही हैं। उनकी जगह पर किसी और कलाकार को भी नहीं लिया गया है क्योंकि मेकर्स को उम्मीद है कि वह शो में वापसी करेंगी। लेकिन जब से वह मैटरनिटी लीव पर गई तब से वापस नहीं लौटीं। अब वह दो बच्चों की मां हैं और लाइमलाइट से दूर ही रह रही हैं। -
Nausheen Ali Sardar
फेमस सीरियल ‘कुसुम’ से टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस नौशीन सरदार अली ने एक हादसे के बाद रातों-राात इंडस्ट्री छोड़ दी। साल 2003 में नौशीन का बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, जिस वजह से एक्ट्रेस का चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया। -
Anupriya Kapoor
टीवी शो ‘तेरे लिए’ में तानी के रूप में पॉपुलैरिटी पाने वाली अनुप्रिया कपूर ने अपने ‘भाग्यलक्ष्मी’ को-एक्टर वरुण विजय शर्मा के साथ साल 2022 में शादी कर ली थी। वह लाइमलाइट से दूर होकर अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। -
Shraddha Nigam
श्रद्धा निगम ने टीवी इंडस्ट्री छोड़कर फैशन की दुनिया को अपना लिया है। वह एक एंटरप्रेन्योर बन गई हैं। वह इन दिनों क्लोथिंग, इंटीरियर से लेकर आर्किटेक्चर का बिजनसे कर रही हैं। -
Anjum Farooki
‘बालिका वधु’ फेम अंजुम फारूकी ने साल 2013 में साकिब सैयद के साथ अरेंज मैरिज की थी। इसके बाद से वह टीवी इंडस्ट्री में नजर नहीं आईं। -
Rucha Hasabnis
‘साथ निभाना साथिया’ फेम रुचा हसबनीस ने शादी के बाद मुंबई छोड़ दिया और अपने पति के साथ अपना सुखद शादीशुदा जीवन बिता रही हैं। -
Mohena Kumari
‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ फेम मोहिना कुमारी रेवा के रॉयल परिवार से हैं। मोहिना ने कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज के बेटे सुयश राव से शादी रचाई थी। शादी के बाद उन्होंने खुद को टीवी इंडस्ट्री से दूर रखने का फैसला किया है।