-

एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की गर्ल फ्रेंज की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने फैशन ट्रेंड को लेकर काफी चर्चों में हैं। जी हां, हाल ही दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे यूनीक आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके देखिए दिशा का फैशनेबल स्टाइल।
-
अब तक फैशन डीवा में सोनम कपूर का नाम काफी सुना होगा लेकिन अब दिशा पटानी का स्टायलिश फैशन काफी पोपुलर हो रहा है।
-
24 साल की दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपने समर आउटफिट्स को शेयर किया है और इसी के साथ-साथ उन्होंने पहने हुए भी फोटो शेयर की है।
इन फोटोज में दिशा क्रॉप टॉप और लेड्ज ट्रेक पेंट, कैप और हील पहने हुए हैं। इस तरह के यूनीक आउटफिट्स में वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। आपको बता दें कि दिशा निर्माता साजिद नडियाडवाला ने आखिरकार ‘बाघी 2’ की मुख्य भूमिका को लेकर भी चर्चाओं में हैं। इससे पहले भी बाघी भी लोगों काफी पसंद आई थी, लेकिन उसमें श्रद्धा कपूर थी। लेकिन पार्ट 2 में अब दिशा को लीड एक्ट्रेस के रूप में लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। -
दिशा के समर आउटफिट्स