-
टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा मौनी रॉय का आज 28 सितंबर को जन्मदिन है, और इस खास मौके पर उनकी करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर मौनी को एक दिल छू लेने वाले अंदाज में बर्थडे विश किया। (Photo Source: @dishapatani/instagram)
-
दिशा ने मौनी की शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए उनके साथ अपने गहरे संबंधों को खूबसूरती से उजागर किया, जिसे देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिशा पाटनी और मौनी रॉय की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। दोनों एक-दूसरे के साथ कई यादगार पल बिताते रहते हैं, और इनकी बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है। (Photo Source: @dishapatani/instagram)
-
मौनी के जन्मदिन पर दिशा ने एक साथ बिताए अपने वेकेशन के कुछ खास पलों की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है। दिशा पाटनी ने इन तस्वीरों के साथ मौनी रॉय के लिए एक प्यारा और इमोशनल नोट भी लिखा है। (Photo Source: @dishapatani/instagram)
-
उन्होंने मौनी को अपनी बहन कहा और लिखा, “मेरे सबसे चमकते हुए सितारे Monzu को हैप्पिस्ट बर्थडे। मेरी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाने के लिए। तुमको पाकर बहुत आभारी हूं मेरी सिस्टर। लव यू…।” (Photo Source: @dishapatani/instagram)
-
इस नोट ने दोनों की दोस्ती और गहरे संबंधों को और मजबूत कर दिया, जिससे फैंस ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दीं। दिशा पाटनी और मौनी रॉय की तस्वीरों पर फैंस लगातार प्यार बरसा रहे हैं। (Photo Source: @dishapatani/instagram)
-
मौनी की क्यूटनेस और दिशा की स्वीटनेस के साथ उनकी प्योर फ्रेंडशिप ने सभी का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों और दिशा के नोट पर फैंस दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और दोनों की सिस्टरहुड के इस खास अंदाज को सराह रहे हैं। (Photo Source: @dishapatani/instagram)
-
यह पहली बार नहीं है जब दिशा ने मौनी के साथ इस तरह के खास पलों को शेयर किया हो। इससे पहले भी दिशा ने मौनी के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें उनकी प्योर फ्रेंडशिप और आपसी समझ का बेहतरीन नजारा देखने को मिला था। (Photo Source: @dishapatani/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन के दरवाजे पर गलती से पहुंचे माइकल जैक्सन, एक्टर बोले- “मैं लगभग बेहोश हो गया था…”)