-
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना रखी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पूल किनारे बैठे पोज देते हुए एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह मैरुन कलर का स्विमसूट पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे का ग्लो साफ झलक रहा है। लेकिन आपको बता दें, दिशा से पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने स्विमसूट पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। चलिए देखते हैं उन एक्ट्रेसेस की तस्वीरें जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान स्विमिंग पूल में फोटो शूट करवाया है। (Source: @dishaparmar/instagram)
-
Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान स्विमिंग पूल में स्विमसूट पहने फोटो शूट करवाया था। (Source: @anushkasharma/instagram) -
Debina Bonnerjee
देबिना बनर्जी ने भी अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी का पूरा मजा लिया था। इस दौरान उन्होंने भी पूल में फोटो शूट करवाया और ब्लू कलर के ट्रांसपेरेंट स्विमसूट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था। (Source: @debinabon/instagram) -
Neha Dhupia
नेहा धूपिया ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान पूल किनारे ब्लैक कलर का स्विमसूट पहनकर फोटोशूट करवाया था और इसे फैन्स के साथ शेयर किया था। (Source: @nehadhupia/instagram) -
Pranita Subhash
प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान प्रणिता सुभाष का यह फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था। स्विमसूट पहने पूल किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती एक्ट्रेस की तस्वीर उनके फैंस को बहुत पसंद आई थी। (Source: @pranitha.insta/instagram) -
Sameera Reddy
समीरा रेड्डी ने भी प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी स्विमिंग पूल की तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीर में समीरा स्विमसूट पहले पूल में लेटी हुई दिखाई दीं। (Source: @reddysameera/instagram) -
Lisa Haydon
लीजा हेडन ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान स्वीमिंग पूल के सामने हॉट फोटोशूट करवाया था। (Source: @lisahaydon/instagram)