-

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की जिंदगी पर फिल्म बनने वाली है। डायरेक्टक विक्रम खाखर गौरव की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं।
गौरव ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत बतौर कमर्शियल पायलट की थी। लेकिन 2009 में उन्होंने पायलट की नौकरी छोड़ एक पैरानॉर्मल सोसायटी की शुरुआत की। इससे पहले तक वह 6000 हॉन्टेड जगहों पर घूम कर आ चुके थे। -
गौरव ने इसी साल जनवरी में शादी की थी। उनकी पत्नी ने बताया कि गौरव ने उन्हें अपनी जिंदगी पर किसी आत्मा के साये की बात बताई थी। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया था। वहीं पुलिस का कहना है कि गौरव की मौत किसी पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।
गौरव की मौत की इस उलझी हुई गुत्थी पर विक्रम खाखर एक फिल्म बनाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म 2013 मे आई हॉलीवुड फिल्म ओक्लस का रीमेक होगी। इस फिल्म के बॉलीवुड वर्जन का नाम 'XXX केस फाइल्स' रखा गया है। इस फिल्म पर काम कर रहे डायरेक्टर विक्रम खाखर ने कहा, गौरव एक बहादुर लड़का था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा।