-
फिल्म आदिपुरुष पिछले कई महीनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबका ध्यान खींचा है। इस फिल्म में प्रभास श्रीराम का तो कृति सेनन सीता की भूमिका निभाने वाली हैं। (Source: @omraut/instagram)
-
जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इस फिल्म के स्टारकास्ट से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। वहीं इस फिल्म के रिलीज होने से पहले निर्देश ओम राउत फिल्म की टीम के साथ 7 जून को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे थे। ओम राउत के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी मंदिर पहुंची थीं। (Screenshot)
-
ओम राउत के मंदिर दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण निर्देशक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इस वीडियो में ओम राउत एक्ट्रेस कृति सेनन को तिरमाला मंदिर के प्रांगण में किस करते और गले मिलते नजर आ रहे हैं। (Screenshot)
-
इस वीडियो में आदिपुरुष की टीम मंदिर के प्रांगण में खड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो में कृति सबसे विदा लेते नजर आ रही हैं। इसी बीच ओम राउत कृति को गले मिलते और गाल पर किस करते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स मंदिर के अंदर ऐसा अफेक्शन दिखाने पर सवाल उठा रहे हैं। (Screenshot)
-
मंदिर एरिया में इस तरह की हरकत करने पर सोशल मीडिया यूजर्स निर्देशक और एक्ट्रेस पर आपत्ति जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि मंदिर के पास इस तरह की हरकत ने उनकी धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह पश्चिम कल्चर है, जो बॉलीवुड में बेहद आम हो चुका है। (Source: @omraut/instagram)
-
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो की आंध्र प्रदेश के बीजेपी राज्य सचिव रमेश नायडू ने भी निंदा की है। इस मुद्दे पर बोलते हुए रमेश नायडू ने एक ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने अब डिलीट कर दिया है। वीडियो की एक क्लिप शेयर करते हुए रमेश नायडू ने लिखा था, “क्या पवित्र जगह पर ऐसी हरकतें करना जरूरी है? तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने किस करना गले लगाना जैसे चीजें अरमानजनक है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” (Source: @kritisanon/instagram)
-
बता दें, कृति सेनन फिल्म ‘आदिपुरुष’ में माता सिता का रोल प्ले कर रही हैं और फिल्म के रिलीज होने से पहले उनकी ऐसी हरकत से लोग भड़क उठे हैं। इस पूरे विवाद पर अब तक ओम राउत या कृति सेनन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। (Source: @omraut/instagram)
-
आपको बता दें, फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। (Source: @omraut/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘प्यार का पंचनामा’ फेम सोनाली सहगल ने रचाई शादी, इस बिजनेसमैन को बनाया हमसफर)
