-
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मंगलवार को शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ विवाह बंधन में बंध गए। चेन्नई में दोनों की शादी बेहद धूमधाम से हुई। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
30 साल के कार्तिक और 23 वर्षीय दीपिका की यह शादी बेहद अनूठी है क्योंकि ये स्टार जोड़ी दो बार विवाह करेगी। दोनों की सगाई 2013 में हुई थी। दो साल के रिश्ते के बाद आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
दीपिका और कार्तिक के दो बार शादी करने के पीछे एक मजेदार वाकया है। दरअसल कार्तिक हिंदू हैं और दीपिका ईसाई हैं। दोनों चाहते थे कि उनकी शादी उनके धर्म और रीति-रिवाज के अनुसार हो। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
इसलिए मंगलवार को ईसाई पद्धति से विवाह में बंधने के बाद यह जोड़ी दो दिन बाद ही 20 अगस्त को हिंदू विधि से विवाह करेगी। हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी तेलुगू-नायडू स्टाइल में होगी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
अमेरिका में शॉपिंग: दीपिका ने विवाह के लिए खास तैयारियां की हैं। शादी की पूरी खरीदारी उन्होंने अमेरिका में की। उन्होंने मंगलवार को शादी के लिए गाऊन खरीदा है जबकि हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी के लिए लहंगा खरीदा है। यह जोड़ा अपनी शादी को लेकर इतना उत्साहित है कि उन्होंने वीकेंड पर अपने खास दोस्तों को शानदार पार्टी भी दी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
पार्टी में सिर्फ 15 दोस्त शामिल हुए थे और पार्टी का ड्रेस कोड दीपिका का पसंदीदा कलर गुलाबी रखा गया था। इसके अलावा दीपिका और कार्तिक ने शादी में डांस करने के लिए तीन दिन अभ्यास भी किया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
दिनेश कार्तिक की यह दूसरी शादी है। वह पहली पत्नी से तलाक ले चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक की पहली पत्नी निकिता अब भारतीय टीम के ओपनर मुरली विजय की पत्नी हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
2007 में कार्तिक ने बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी। लेकिन 2012 में जब कार्तिक को निकिता और मुरली विजय के बीच अफेयर का पता चला तो उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)