-
हर लड़की का सपना होता है कि वह शादी के बाद बच्चे को जन्म दे जो उसे मां कहकर पुकारे। हालांकि कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान मिसकैरेज का दर्द भी झेलना पड़ता है। किसी भी महिला के लिए मिसकैरेज का दर्द झेलना आसान नहीं होता है। अपने बच्चे के आने की खुशी एकदम से गम में बदल जाती है। चलिए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो मिसकैरेज के दर्द को झेल चुकी हैं।
-
Saba Ibrahim
एक्टर शोएब की बहन और दीपिका कक्कड़ की लाडली ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम का हाल ही में मिसकैरेज हुआ है। एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद सबा इब्राहिम के मिसकैरेज को लेकर रिएक्शन दिया है। दीपिका भले ही छोटे पर्दे से इन दिनों गायब हैं, मगर अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने अपनी ननद के मिसकैरेज के बारे में बात की। (Source: @saba_ka_jahaan/instagram) -
Dipika Kakar
ससुराल सिमर का में सिमर के किरदार के लिए जानी-जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी साल 2022 में मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी ननद की तकलीफ को समझते हुए कहा, “इस वक्त पर जो आपको इमोशनल हर्ट होता है, जो तकलीफ होती है, बुरा लगता है उसे कोई नकार नहीं सकता। लेकिन हम हिम्मत रख सकते हैं कि इसके आगे सबकुछ अच्छा होगा।” वहीं बात करें दीपिका कि तो इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं, उनकी डिलीवरी डेट काफी नजदीक है। (Source: @ms.dipika/instagram) -
Rashami Desai
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का भी मिसकैरेज हो गया था। साल 2012 में रश्मि ने नंदीश संधू से शादी की थी और इसके कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थी, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया। (Source: @imrashamidesai/instagram) -
Ankita Bhargava
अंकिता भार्गव पहली बार साल 2018 में मां बनने वाली थीं, लेकिन एक एक्सीडेंट की वजह से उनका मिसकैरेज हो गया। मिसकैरेज के बाद अंकिता काफी तनाव में चली गई थीं। बाद में अंकिता ने दोबारा कंसीव किया और एक बेटी को जन्म दिया। (Source: @ankzbhargava/instagram) -
Kashmera Shah
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक इस वक्त जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं। कश्मीरा की प्रेग्नेंसी 14 बार असफल रही थी। फिर कपल ने आईवीएफ के जरिए माता-पिका बनने का फैसला किया था। (Source: @kashmera1/instagram) -
Nisha Rawal
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने रिएलिटी शो लॉकअप में बताया था कि साल 2014 में उनका मिसकैरेज हुआ था, जो उनके लिए काफी दर्द भरा था। हालांकि साल 2017 में उन्होंने ने फिर से कंसीव किया और एक बेटे को जन्म दिया। (Source: @missnisharawal/instagram) -
Debina Bonnerjee
देबीना बनर्जी शादी के लगभग 5 साल बाद मां बनी थीं। उन्होंने शादी के बाद कई बार बेबी कंसीव किया मगर हर बार वह नाकामयाब रहीं। लेकिन अब वह दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। (Source: @debinabon/instagram)
(यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना से सोनू सूद तक, शादी के बाद बदली इन बॉलीवुड स्टार्स की किस्मत)
