-
'ससुराल सिमर का' की दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम से शादी करने के बाद अपने ससुराल पहुंच गई हैं। दीपिका ने टीवी एक्टर शोएब से 22 फरवरी 2018 को भोपाल में शादी कर ली है। वहीं अब दोनों एक्टर्स अपनी शादी के बाद घरवालों के साथ बाकी बचे रस्मों-रिवाज को पूरा कर रहे हैं। दीपिका-शोएब की मेहंदी-हल्दी से लेकर शादी तक के सारे फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। अब दोनों टीवी स्टार की शादी के बाद निभाई जा रही रस्मों की तस्वीरें भी फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। तस्वीरों में दुल्हन बनीं दीपिका शोएब के भोपाल वाले घर में गृह प्रवेश करती दिख रही हैं। वहीं घर में आते ही नए जोड़े के साथ घरवालों को खेल और रस्मों रिवाज पूरे करते हुए देखा जा सकता है। गृह प्रवेश के दौरान दीपिका ने गोल्डन क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं शोएब भी क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। देखें तस्वीरें:-
-
तस्वीर में दीपिका शोएब संग अपने भोपाल वाले घर में कार से पहुंचे। कुछ इस तरह आई शोएब के घर दीपिका की डोली।
-
शादी की खुशी में झूमते हुए दूल्हे राजा शोएब इब्राहिम
-
शादी के बाद पहली बार शोेएब के साथ ऐसे आईं दीपिका
-
दीपिका के गृहप्रवेश के दौरान बहुत सारे लोग उनके स्वागत में खड़े थे।
-
दुल्हन के गृह प्रवेश के बाद घरवालों के साथ वक्त गुजारते दीपिका-शोएब
-
रस्मों रिवाज निभाते शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़
-
भीड़ में भी एक दूसरे में खोए हुए शोएब और दीपिका
-
शोएब और दीपिका की शादी पूरी तरह से मुस्लिम परंपरा के अनुसार की गई।
-
दीपिका और शोएब की शादी शोएब के होमटाउन भोपाल में हुई।
-
इस दौरान शोएब और दीपिका ने दूध और अंगूठी के साथ भी खेल खेला।
-
इस खेल में पहले दीपिका और फिर शोएब की जीत हुई।
-
अपनी शादी में शोएब और दीपिका बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
-
शोएब इब्राहिम के माता-पिता
-
-
-
-
-
-
