-
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंट्स बन गए हैं। दीपिका ने बुधवार सुबह बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी खुद शोएब इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “आज सुबह 21 जून के दिन उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है। हालांकि ये एक प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। बावजूद इसके घबराने की बात नहीं हैं। सब ठीक है।” (Source: @shoaib2087/instagram)
-
बता दें, दोनों शादी के 5 साल बाद मम्मी-पापा बने हैं। दिलचस्प बात ये है कि बीते दिन ही शोएब इब्राहिम ने अपने बर्थडे का जश्न मनाया था। दीपिका कक्कड़ ने अपने पति का बर्थडे बहुत खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था। (Source: @shoaib2087/instagram)
-
शोएब इब्राहिम के बर्थडे पार्टी की एक झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके भी दी थी। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक बेहद इमोशनल लंबा सा नोट भी लिखा था। बर्थडे का जश्न मनाते वक्त शायद इस कपल को भी नहीं पता होगा की उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
लगता है बर्थडे के जश्न के बाद ही एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा होगा। वहीं अब दीपिका ने अपने पति को गिफ्ट के तौर पर प्यारे से बेटे को जन्म दे दिया है। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
बता दें, दीपिका और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों मेन लीड रोल में थे। दीपिका पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन उनकी जिंदगी में काफी उठापटक चल रही थी। (Source: @ms.dipika/instagram)
-
इन सबके बीच शोएब और दीपिका कब करीब आ गए पता नहीं चला। दीपिका ने इसके बाद पहले पति को तलाक दे दिया और धर्म बदलकर उन्होंने साल 2018 में शोएब से निकाह कर लिया। अब दोनों नन्हें मेहमान के आने से काफी खुश नजर आ रहे हैं। (Source: @ms.dipika/instagram)
(यह भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: 1 मिनट के टीजर में दर्जनों साड़ियों में नजर आईं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें)