-
'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी कुछ समय पहले ही हुई है। वहीं, अब शादी के बाद शोएब और दीपिका की घर-गृहस्थी बहुत खुशहाल चल रही है। दोनों टीवी एक्टर्स ने भोपाल में शादी की थी। शोएब ने दीपिका से अपने भोपाल के घर में मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की। वहीं, दीपिका और शोएब अब मुंबई आ चुके हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। ज्यादातर कपल्स शादी के बाद अपनी हनीमून की पिक्चर्स सोशल नेटवर्क पर शेयर करते हैं। लेकिन ये तस्वीरें बाकी टीवी सेलेब्स और कपल से बिल्कुल अलग हैं। दरअसल, ये तस्वीरें शोएब और दीपिका की दिनचर्या की तस्वीरें हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक आइडियल पति की तरह शोएब अपनी पत्नी के साथ घर के काम में हाथ बंटा रहे हैं। खाना बनाने से लेकर सफाई करने तक शोएब पत्नी दीपिका के साथ हैं। वहीं, शोएब दीपिका के साथ ब्रश करते भी दिख रहे हैं, तो कभी स्कूटी पर भी ये क्यूट कपल साथ नजर आ रहा है। देखें तस्वीरें। (सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं, फोटोसोर्स: ms.dipika)
-
दीपिका ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
-
इन तस्वीरें को कैप्शन देते हुए दीपिका लिखती हैं, 'छोटी-छोटी चीजें बहुत जरूरी होती हैं। इसलिए हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया है कि हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और एक-दूसरे की मदद करेंगे।'
-
'हम एक-दूसरे के लिए हर काम में, हर वक्त मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।'
-
'हम अपनी जिंदगी में हमेशा खुशियां फैलाएंगे।'
-
'हमारी दोस्ती कभी भी फीकी नहीं पड़ेगी।'
-
'हम अपनी एक कम्फर्टेबल दुनिया बनाएंगे और उसमें खुश रहेंगे।'
-
बता दें, दीपिका और शोएब की शादी फरवरी के महीने में हुई थी।
-
दीपिका ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि शोेएब के घर में उन्हें बहुत मजा आया, उनकी शादी बिल्कुल वैसी हुई, जैसा उन्होंने सोचा था।