-

रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ, सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे, फरहान अख्तर-अधुना, रीतिक रोशन-सुजैन खान, अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप की खबर आ रही है। जीं हां, बॉलीवुड ब्रेकअप सीजन में अब डिनो मोरिया और नंदिता महतानी के ब्रेकअप की खबरें आ रही है।
गौरतलब है कि डिनो बंगाली ब्यूटी बिपासा बसु के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिन्होंने बिप से ब्रेकअप के बाद नंदिता के साथ डेट करना शुरू कर दिया था -
बता दें कि डिनो मोरिया से अलग हुईं नंदिता, करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की एक्स वाइफ हैं|
-
सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे डीनो-नंदिता कोर्टशिप में थे, कि अचानक से दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आने लगी हैं। नंदिता बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर हैं।
-
उन्होंने कुछ दिन पहले अलग होने का फैसला किया है।
-
सूत्रों का कहना है कि उनके दोस्त व परिवार के लोग चाहते थे कि दोनों शादी कर लें। लेकिन नंदिता इस फैसले को हमेशा टालती रहीं। शायद यही वजह है कि दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।
-
खबर के अनुसार, नंदिता महतानी कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ बी डेट कर चुकी हैं, जो उनसे उम्र में 10 साल छोटे हैं।