-
भारत की डिंपल पटेल ने पहली बार मिस ग्लोब के खिताब को अपने नाम कर लिया है। उन्हें 2016 के ब्यूटी पीजेंट का विनर चुना गया है। (Image Source: Instagram)
-
पूर्व मिस ग्लोब एन लॉरेन कोलिस ने डिंपल को ताज पहनाया। (Image Source: Instagram)
-
इस इवेंट में कोलंबिया की येनी कैरिलो फर्स्ट रनर अप और अल्बानिया की क्रिस्टियाना स्कूरा सेकेंड रनर अप रहीं। (Image Source: Instagram)
-
डिंपल पेशे से मॉडल हैं। यह खिताब जीतकर उन्होंने देश को गौरान्वित किया है। (Image Source: Instagram)
-
पहले दिन से ही डिंपल की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी। जिसे उन्होंने आखिरी समय तक बरकरार रखा। (Image Source: Instagram)
-
59 कंटेस्टेंट्स को हराकर पटेल ने यह खिताब अपने नाम किया है। (Image Source: Instagram)
