-

Separation of Dimple Kapadia and Rajesh Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली फिल्म बॉबी के रिलीज होने के पहले ही राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। राजेश खन्ना और डिंपल ने एक-दूसरे से तलाक तो नहीं लिया था, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही ये अलग हो गए थे। इस कपल की शादी टूटने की वजह टीना मुनिम बनी थीं। इस बात को खुद निर्देशक सावन कुमार टाक ने बताया था। सावन का कहना था कि टीना से बढ़ती नजदिकियों के कारण ही डिंपल, राजेश खन्ना से दूर हुई थीं। (Photo: Social Media)
-
कई फ़्लॉप फ़िल्मों के बाद राजेश खन्ना को निर्देशक सावन कुमार टाक की फ़िल्म 'सौतन' में कमबैक करने का मौका मिला था। इस फिल्म में राजेश खन्ना के अपोजिट टीना मुनिम थीं। (Photo: Social Media)
-
बेबदुनिया की खबर के मुताबिक सौतन फ़िल्म के निर्देशक सावन कुमार टाक ने बताया था कि फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही राजेश खन्ना का टीना मुनीम से रोमांस शुरू हुआ था और डिम्पल कपाड़िया उनके जीवन से बाहर चली गई थीं।(Photo: Social Media)
-
टाक ने बताया था कि डिम्पल मॉरिशस आई थीं, तब उन्होंने राजेश खन्ना और टीना मुनीम की नजदिकियों को देखा था। यह सब देखकर डिंपल इतनी नाराज हुईं कि वह वापस मुंबई चली गईं।(Photo: Social Media)
-
टाक ने बताया था कि, एक दिन राजेश खन्ना शूटिंग से वापस आए तो डिंपल को वह डिंपी, डिंपी कह कर ढ़ूढ़ने लगे, लेकिन उन्हें डिंपल कहीं नहीं मिलीं। तब सावन कुमार ने राजेश खन्ना को शीशे की तरफ दिखाया। (Photo: Social Media)
-
सावन ने तब काका को शीशे की तरफ दिखाया। ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर था 'आई लव यू, गुड बाय।' सावन ने बताया था कि इतनी बड़ी बात का भी राजेश खन्ना पर कोई असर नहीं हुआ था और वह पहले की तरह टीना मुनीम के साथ शूटिंग करते रहे। उसके बाद डिम्पल राजेश खन्ना के पास सालों तक नहीं लौंटी थीं। (Photo: Social Media)