-
सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का स्टाडरडम जब कम होने लगा और उनकी बीमारी बढ़ने लगी तो उनके पास पैसों की कमी भी होने लगी थी। राजेश खन्ना फिल्में छोड़ राजनीति में आए,लेकिन यहां भी लंबे समय तक नहीं रहे। जिस समय उनका स्टारडम ढलान पर था तभी इनकम टैक्स का छापा भी उन पर पड़ा था। काका के (Kaka) सारे ही अकाउंट सीज हो चुके थे और बंगाला भी। ऐसे में वह अपने ऑफिस में रहने लगे थे। हालांकि, बाद में जब उन पर से टैक्स का मामला रफादफा हो गया तो वह अपने प्रिय बंगले ‘आशीर्वाद’ में रहने लगे थे। आशीर्वाद से राजेश खन्ना का विशेष लगाव था और इस बंगले के लिए वह अंतिम समय तक अपना प्यार दिखाए थे। राजेश का बंगले के प्रति लगाव कितना था, आइए आपको बताएं।
-
राजेश खन्ना अपने बंगले को ईश्वर का आशीर्वाद मानते थे और यही कारण था कि वह अपने बंगले के लिए बहुत संवेदनशील थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-made-fun-of-wearing-amitabh-bachchan-saree/1715643/"> राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर कहा था-दौलत के लिए नहीं पहन सकते सूट-सलवार</a> )
-
इस बंगले को उन्होंने राजेंद्र कुमार से साढ़े 3 लाख रुपए में खरीदा था। इस बंगले से काका को इतना प्यार था कि इसे वह कभी भी बेचना नहीं चाहते थे। राजेश खन्ना की एक ख्वाहिश थी कि उनकी मौत के बाद इस बंगले को म्यूजियम में तब्दील कर दिया जाए।
-
राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में उनके साथ रही उनकी लिव इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि काका के लिए बंगला उनकी अजीज चीजों में था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-food-was-ordered-for-rajesh-khanna-but-others-used-to-eat-mumtaz-had-revealed-the-secret/1714331//"> खाना आता था राजेश खन्ना के लिए लेकिन खा जाते थे दूसरे लोग, मुमताज ने खोले थे राज</a> )
-
राजेंद्र कुमार ने इस बंगले को 60 हज़ार में खरीदा और इसका नाम रखा ‘डिंपल’ रखा था, लेकिन काका ने इस बंगले का नाम आशीर्वाद रख दिया था।
-
बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना का बांद्रा के कार्टर रोड स्थित बंगले आशीर्वाद को एक समय मरम्मत की जरूरत थी और इसे काका म्यूजियम के रूप में सजाना चाहते थे। अनीता ने बताया था कि इसके लिए काका को अधिक पैसों की जरूरत थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/before-died-dimple-kapadia-husband-and-actor-rajesh-khanna-recorded-this-painful-message/1730531/">मरने से कुछ दिन पहले राजेश खन्ना ने रिकार्ड किया था ये इमोशनल मैसेज, जानें क्या कह गए थे ‘काका’</a> )
-
अनीता ने बताया था कि काकाजी ने अपने आशीर्वाद बंगले के नवीनीकरण के लिए अपनी मड द्वीप की एक संपत्ति तक बेच दी थी।
-
राजेश खन्ना और वह साथ में बैठकर इस प्रॉपर्टी को सजाया और लोगों के बिलों का भुगतान किया था।
-
काका के बारे में अनीता ने बताया था कि राजेश हर चीज को उचित जगह पर रखना और देखना पसंद करते थे। (All Photos: Social Media)
