-
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया आज यानी 8 जून को अपना 66वां जन्मदिन मना रही है। 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली डिंपल कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। डेब्यू के वक्त डिंपल महज 16 साल की थीं। आज भी फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस जाना-माना नाम बनी हुई हैं। (Source: Dimple Kapadia/Facebook)
-
डिंपल ने हॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक अपनी शानदार एक्टिंग से धाक जमा रही हैं। 66 की उम्र में वह आज भी अपने दमदार किरदारों से लोगों का दिल जीत रही हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने हाल फिलहला में किस फिल्म में कौन-सा रोल प्ले किया है। (Source: Dimple Kapadia/Facebook)
-
Saas, Bahu Aur Flamingo
वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में डिंपल कपाड़िया सावित्री नाम का किरदार निभाया है, जो एक निडर महिला है। इस सीरीज में उनका किरदार काफी दमदार दिखा। (Still from Film) -
Pathaan
शाहरुख खान की पठान में डिंपल कपाड़िया ने भी एक बहुत खास रोल निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने जॉइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च (JOCR) की हेड नेंदिनी ग्रेवाल का किरदार निभाया है। JOCR के हेड के रूप में डिंपल ने काफी शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म में उन्हें शहीद होता दिखाया जाता है। (Still from Film) -
Tenet
फिल्म टेनेट से डिम्पल कपाड़िया ने हॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनका करिदार बहुत सशक्त है। इस फिल्म में उन्होंने प्रिया नाम के कैरेक्टर का रोल प्ले किया है, जो एक हथियार डीलर है। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। (Still from Film) -
A Thursday
‘अ थर्सडे’ में डिंपल कपाड़िया ने प्रधानमंत्री माया राजगुरु का करिदार निभाया है। (Source: dimplekapadia__/instagram) -
Taandav
वेब सीरीज ‘तांडव’ में डिंपल कपाड़िया ने अनुराधा किशोर नाम की पॉलिटिशियन का किरदार निभाया है। अनुराधा किशोर एक ऐसी महिला है जो अपनी पावर और पोजीशन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वह तीन बार के पीएम रहे देवकीनंदन की करीबी थी और उनके मरने के बाद पीएम बनती है। (Source: dimplekapadia__/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन एक्टर्स ने फिल्मों से शुरू किया था करियर, टीवी सीरियल्स में काम कर मिली शोहरत)