-
मौका था फिल्म 'दिलवाले' के ट्रेलर लॉन्चिंग का जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शाहरुख खान, काजोल, वरूण धवन, कृति सैनन, रोहित शेट्टी सभी एक साथ मौजूद थे। ट्रेलर की शुरुआत ही शाहरुख के डायलॉग से होती है जहां वो कहते हैं 'दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते।' (फोटो स्रोत: ट्विटर)
ऐसे में 'असहिष्णुता' पर दिए गए बयान के बाद मचे विवाद पर जब इस मुद्दे को लेकर 'किंग खान' शाहरुख से सवाल किया गया तब वह चुप्पी साधे हुए नज़र आए। (फोटो स्रोत: ट्विटर) -
वहीं शाहरुख की अच्छी दोस्त और को-स्टार काजोल ने मीडिया को इससे जुडे सवाल पूछने से रोक दिया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
काजोल यहां अकेले नहीं बल्कि वरूण धवन भी मीडियो को यह सवाल करने से रोकते नज़र आए। अपने 50वें जन्मदिन पर देश में बढती असहिष्णुता को लेकर दिए गए खान के बयान पर बडा विवाद छिड गया था। सत्तारुढ भाजपा के कई नेताओं ने उनकी आलोचना भी की थी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
काजोल ने कहा, ‘‘आज हम असहनशील हैं, मुझसे पूछिए जो पूछना है।' (फोटो स्रोत: ट्विटर) -
वरुण ने कहा, ‘‘इस बात पर सवाल करने के लिए यह स्थान सही नहीं है। हम यहां फिल्म के बारे में बात करने के लिए आए हैं।' (फोटो स्रोत: ट्विटर)