-
पंजाबी के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनके गाने तो आज लोगों को जुबानी याद होते हैं। अपने गानों और एक्टिंग से दिलजीत ने करोड़ों लोगों को अपना फैन बनाया है।
-
लेकिन आपको बता दें, पंजाब के दोसांझ कलां में जन्में दिलजीत ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए काफी मुश्किल भरा सफर तय किया है। दिलजीत के पिता का नाम बलबीर सिंह और माता का नाम सुखविंदर कौर है।
-
दिलजीत के पिता पंजाब रोडवेज के रिटायर कर्मचारी हैं। दिलजीत का पूरा बचपन दोसांझ कला में ही बिता है। इसके बाद वह लुधियाना आ गए और यहां से उन्होंने श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल पूरा किया।
-
दिलजीत बचपन से ही संगीत के प्रेमी रहे हैं, ऐसे में उन्होंने स्कूल में रहते हुए ही स्थानीय गुरुद्वारों में कीर्तन करके अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह लुधियाना आ गए और यहां श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की।
-
दिलजीत बचपन से ही संगीत प्रेमी रहे हैं, इसलिए स्कूल के दौरान ही स्थानीय गुरुद्वारों में कीर्तन गाने लगे थे। गुरुद्वारे में ही सुरों को साधते हुए दिलजीत ने संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया।
-
दिलजीत ने 2003 में टी-सीरीज के एक डिवीजन फिनेटोन कैसेट्स के साथ अपना पहला एल्बम ‘इश्क का उड़ अड्डा’ रिलीज किया। ये एल्बम रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया और दिलजीत का करियर चल पड़ा।
-
साल 2005 में उनके तीसरे एल्बम ‘स्माइल’ एल्बम ने भी मार्केट में खूब धूम मचाई। इस एल्बम में ‘पग्गन पोचवियां’ वाले और ‘नछ दियां अलरान कुवारियां’ गाने शामिल थे। साल 2008 में आया एल्बम ‘चॉकलेट’ ने भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी।
-
बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 2011 में आई पंजाबी फिल्म ‘द लायन ऑफ पंजाब’ के जरिए अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन उसका गाना ‘लक 28 कुड़ी दा’ जबरदस्त हिट हो गया।
-
वहीं उनकी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 2’ ने पंजाबी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद 2014 में रिलीज हुई अनुराग सिंह की पंजाबी फिल्म ‘पंजाब 1984’ में दिलजीत के किरदार को काफी सराहना मिली।
-
इस फिल्म के बाद दिलजीत के लिए हिंदी फिल्मों के रास्ते भी खुल गये। उन्होंने साल 2016 में ‘उड़ता पंजाब’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद, दिलजीत ने ‘गुड न्यूज’, ‘सूरमा’ जैसी कईं सफल फिल्में की। आज दिलजीत बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं।
-
लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 172 करोड़ रुपये है और उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। वह कई कारों और बंगलों के मालिक भी हैं।
(Photos Source: @diljitdosanjh/instagram)
(यह भी पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में मिल चुकी है इन एक्ट्रेसेस को एंट्री, कुछ एक से ज्यादा में आ चुकी हैं नजर)
