-
छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवराज अपनी बाइक से कही जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी जान चली गई। इससे पहले भी कई मशहूर यूट्यूबर्स और टिकटॉकर्स सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में। (Source: @imdevrajpatel/instagram)
-
Agastya Chauhan
देहरादून के फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। (Source: @pro_rider_1000/instagram) -
Abhiyuday Mishra
मशहूर गेमिंग यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की मध्य प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी बाइक को एक ट्रक ने फीछे से टक्कर मार दी थी। (Source: Abhiyuday Mishra/Instagram) -
Danish Zehen
मशहूर यूट्यूबरदानिश जेहन की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह एक शादी से लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। (Source: @danish_zehen/instagram) -
Sonika Khethavath
मशहूर टिकटोक स्टार सोनिका खेतावत ने भी बाइक एक्सीडेंट की वजह से अपनी जान गवां दी। (Source: Sonika Khethavath/Instagram) -
Aman Kalakkar
यूट्यूब पर हिप हॉप गाने गाकर मशहूर हुए झारखंड के अमन कलाकार की भी एक हादसे में मौत हो गई थी। हालांकि उनकी मौत के कारणों की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। (Source: @aman.kalakaar/instagram) -
Mohit Mor
टिक टॉक सेलेब्रिटी मोहित मोर पर तीन आरोपियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। इस फायरिंग में उन्हें 7 गोलियां लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। (Source: Mohit Mor/Facebook)
(यह भी पढ़ें: किसी का कटा पैर तो किसी का चेहरा हुआ खराब, जब हादसे ने बर्बाद कर दिया इन एक्टर्स का करियर)
